ठाणे में हल्दीकुंकू समारोह की चमक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सौगात, ‘मेरी प्यारी बहन’ योजना को मिली जबरदस्त सराहना!

ठाणे में हल्दीकुंकू समारोह की चमक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सौगात, ‘मेरी प्यारी बहन’ योजना को मिली जबरदस्त सराहना!

ठाणे: ठाणे शहर में आयोजित भव्य हल्दीकुंकू समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे ने शिरकत कर महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘मेरी प्यारी बहन’ को लेकर बड़ा संदेश दिया। इस गरिमामयी आयोजन की मेजबानी समाजसेवी प्रहाद किसान पाटिल और श्रीमती वैशाली पाटिल ने की।

मुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए ‘मेरी प्यारी बहन’ योजना शुरू की गई थी, जिसे महिलाओं की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यह योजना लागू की गई थी, तब कुछ लोगों ने विरोध किया था, लेकिन जनता ने हमें भारी बहुमत से विजयी बनाया, जिससे यह साफ हो गया कि यह योजना लोगों के दिलों में बस चुकी है और किसी भी पात्र महिला को इसका लाभ लेने से वंचित नहीं किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन में ठाणे विधानसभा प्रमुख हेमंत पवार, शिवसेना ठाणे जिला महिला संगठन की श्रीमती मीनाक्षी शिंदे, शिवसेना के पदाधिकारी और अनेक शिवसैनिक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिंदे ने साफ कहा कि महागठबंधन पर जनता ने जो विश्वास जताया है, उसे हम पूरी निष्ठा से निभाएंगे और आम जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

महिलाओं के चेहरे पर खुशी और भरोसे की चमक यह बता रही थी कि ‘मेरी प्यारी बहन’ योजना उनकी जिंदगी में नई रोशनी लेकर आई है!