अमेरिका से भारत की उड़ान: मिलिट्री प्लेन से भेजे जा रहे प्रवासी, ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति का असर!

अमेरिका से भारत की उड़ान: मिलिट्री प्लेन से भेजे जा रहे प्रवासी, ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति का असर!

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: अमेरिकी प्रशासन ने अपनी सख्त इमिग्रेशन नीति के तहत प्रवासियों को देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना का सी-17 मिलिट्री एयरक्राफ्ट प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो चुका है। यह कदम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इमिग्रेशन एजेंडे के तहत उठाया गया है, जिसमें अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती, अवैध प्रवासियों की वापसी के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट का उपयोग और उनके अस्थायी ठहराव के लिए सैन्य अड्डों की स्थापना शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक, नाम न उजागर करने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि यह पहली बार नहीं है जब सैन्य विमानों का उपयोग प्रवासियों को भेजने के लिए किया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने इसे अपनी सख्त नीति के तहत एक आवश्यक कदम बताया है। हालांकि, इस फैसले को लेकर मानवाधिकार संगठनों और राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।

प्रवासियों को भेजने की इस नई नीति के चलते कई परिवारों को जबरन अपने घर-बार छोड़ने पड़ रहे हैं, जिससे उनमें भारी असंतोष है। अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में भी इस फैसले को लेकर चिंता बढ़ रही है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका की इस नीति पर भारत सरकार क्या प्रतिक्रिया देती है और कितने प्रवासी इस फैसले से प्रभावित होते हैं। क्या यह ट्रंप की सख्त नीति का नया अध्याय है, या फिर एक बड़ी कूटनीतिक चुनौती?