पिपरिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को रौंदा, मौके पर युवक कि मौत
बैतूल परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में भूता घोटे के खेत के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक चालक 35 वीं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मुआईना किया घटना स्थल पर मृतक के मौके पर मिले मोबाइल से पुलिस द्वारा उनके परिजनों को कॉल कर जानकारी भाभी मोहिनी ने पूछताछ पर दूरभाष पर पुलिस को बताया कि मृतक का नाम नितेश बुनकर पिता सुरेश बुनकर है तथा यह ग्राम बालाडोगरी थाना चिचोली का रहने वाला है। मोहिनी ने पुलिस को बताया युवक नितेश बुनकर भैंसदेही क्षेत्र में माशीन चलाने का काम करता था तथा यह काम से लौटकर अपने गांव वापस आने वाला था। अपने अपने गांव जाते समय पिपरिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल जिसका नाम MP48 MJ 8912 पुलिस कस्टडी में ली गई है। भैंसदेही पुलिस घटना की जांच में जुटी है दुर्घटन से क्षेत्र शोक लहर फैल गई है