धाकड़ की धाड़ के आगे अधिकारीयो के छूटे पसीने नही कर पा रहे कारवाई

धाकड़ की धाड़ के आगे अधिकारीयो के छूटे पसीने नही कर पा रहे कारवाई

बैतूल। जिले में कुछ दिन पहले एक विडियो वायरस हुआ था जिसमें डॉ द्वारा मरीज से 17 सो रुपए की रिश्वत ली गई थी जिसकी शिकायत कलेक्टर के पास भी करी और तत्काल एक्शन भी लिया गया तो भीलेकिन जांच कर रहे अधिकारियो को कारवाई करने में क्यों पसीने छूट रहे हैं जबकि पुरी तरह से इस्तति साफ है पैसे लेते हुए विडियो में दिखाई दे रहा है उसके बावजूद जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। क्या अधिकारियों को डॉक्टर धाकड़ की धाड़ से डर लग रहा है इस लिए डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हो रही है!

आदेश के आधार पर कागज कागज खेल रहे हैं जिस पर जांच की जिम्मेदारी है उन्हें शिकायतकर्ता और आरोपी डॉक्टर प्रदीप धाकड़ को स्पष्टीकरण के लिए 3 दिन का समय दिया था उसके बावजूद अब तक स्पष्टीकरण डॉक्टर धाकड़ ने नहीं दिया जिसके बाद डॉक्टर की वजनदारी और तार एक बड़े मंत्री से जुड़े होना बताया जा रहा है लोगों को यह बात हजम नहीं हो पा रही है किसी अखबार की सुर्खी भी बटोर चुके जिसमें अस्पताल के स्टाफ द्वारा शिकायतकर्ता को फोन कर कहा जाता है कि तुम्हारे द्वारा तो हमारी पूरी बैंड बजा दी अगर डॉक्टर प्रदीप धाकड़ की बैंड बजी होती तो प्रभारी सिविल सर्जन द्वारा उसे पर कार्रवाई कर दी जाती लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जिला चिकित्सालय के अधिकारी एक ढकोसले जैसी कहानी रच रहे हैं जिससे मामले को गंभीरता से ना लेते हुए हल्के में लेकर खानापूर्ति कर मामले को रफादफा करने की कोशिश में लगे है!