अवैध कोयला खनन बना काल, मिट्टी धंसने से दंपति की दर्दनाक मौत!

अवैध कोयला खनन बना काल, मिट्टी धंसने से दंपति की दर्दनाक मौत!

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध कोयला खनन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मिट्टी धंसने से एक दंपति की मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 6 बजे बुढ़ार थाने के धनगवां गांव में घटी, जब सोन नदी के किनारे अवैध खुदाई की जा रही थी।

मिट्टी धंसते ही मलबे में समा गए पति-पत्नी!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कुछ लोग कोयला निकाल रहे थे, तभी अचानक भारी मिट्टी का ढेर धंस गया। इससे 40 वर्षीय ओंकार यादव और उनकी 38 वर्षीय पत्नी पार्वती मिट्टी के नीचे दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद तीन अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

खतरनाक बनता जा रहा अवैध खनन

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध खनन की वजह से नदी तट पर बड़ी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई थी, जो अचानक धंस गई और यह हादसा हो गया। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और यह सुनिश्चित करने के लिए जांच जारी है कि कहीं कोई और मलबे में तो नहीं दबा।

अवैध खनन से बढ़ते जानलेवा हादसे!

अवैध कोयला खनन की घटनाएं कोई नई नहीं हैं। झारखंड के धनबाद और अन्य क्षेत्रों में भी कई बार इसी तरह के हादसे होते रहे हैं। बीते सितंबर में झारखंड के निरसा इलाके में अवैध खनन के कारण बड़ी भू-धंसान की घटना हुई थी, जिसमें पूरे इलाके में दरारें पड़ गई थीं। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि कब तक लोग अवैध खनन की जानलेवा जद में आते रहेंगे? प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाने होंगे ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो!