कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अवैध फेरीवालों की भरमार

कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर अवैध फेरीवालों की भरमार
  • टर्मिनस पर यात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग संजीव उपाध्याय ने की

मुंबई:गर्मी की छुट्टियां शुरु होने के साथ ही गावं जाने वालो की भारी भीड का सामना कुर्ला लोकमान्य  तिलक टर्मिनस पर  करना पड रहा है,। इस दौरान अवैध फेरीवालों का दबदबा भी बढ़ता जा रहा है, यहां फेरीवालों द्वारा अशुद्ध पानी बोतलों में बेचा जा रहा है लेकिन रेल्वे सुरक्षा बल के लोग मूक दर्शक बने रहते हैं,

       मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनस से अधिकांश ट्रेने गावं जाने वाली होती हैं, पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस दुरन्तो प्रयागराज, दरभंगा, , तुलसी एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस, और गोरखपुर सूपर फास्ट जैसी ट्रेने यहां से रवाना होती है, इन दिनों स्कूल और महा विद्यालयों की छुट्टियों की शुरुवात हो चुकी है, हालाकि साल के 12 महीने उत्तर भारत की ओर आने और जाने वाली ट्रेनें भरी रहती है, लेकिन गर्मी की छुट्टी में उत्तर भारत की ट्रेनों में  अवैध फेरीवालों की भरमार हो जाती है, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर गावं जाने वालों की भीड के बीच अवैध फेरीवालों द्वारा यात्रियों का गैर फायदा उठा ले रहे हैं, गांव जाने वाले अपना सामान और परिवार को संभालने की चिंता मे रहते हैं, इसी बीच भीषण गर्मी मे लोगों को बार बार प्यास लगती है, तब लोग इन्हीं अवैध फेरीवालों से पानी की बोतले खरीदते है जबकि वो शुद्ध पानी नहीं होता बोतलों में ट्रेन के शौचालयों मे जो पानी भेजा जाता है, उसी पाईप से फेरिवाले बोतलों में पानी भर कर बेचते है

      राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मुंबई के उपाध्यक्ष युवा नेता संजीव उपाध्याय ने बताया कि गर्मी के मौसम में कुर्ला टर्मिनस पर उत्तर भारतीय यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है। एक तरफ टर्मिनस पर चोर उच्चकों तो वहीं दूसरी ओर प्लेट फार्म क्रमांक एक, दो और तीन पर भीषण गर्मी से परेशान यात्री अपने लगेज और छोटे छोटे बच्चों को संभालते लाईन में ट्रेन का इन्तजार करते हुए देखे जा सकते हैं ।दो नम्बर प्लेट फार्म पर शर्मा नामक यात्री एक फेरीवाले से शिकायत कर रहा था की पानी की बोतल जो दिया है वो खुली हुई थी सील बन्द नहीं थी उस पर फेरिवाला बोलता है की 20 रुपये मे प्लेटफार्म पर क्या बिस्लेरी मिलेगी, दूर बूकिंग ऑफिस के सामने दो जी आर पी के लोग आपस में बातें करते खड़े थे लेकिन उन्होने विवाद मे पडना ठीक नहीं समझा और दोनों भीतर चले गए, ऐसे झगडे यहां आम है, इसके अलावा स्टेशन पर व्यवस्था राम भरोसे नजर आती है।

       सूत्र बताते हैं कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर  यात्रियों की लूट जारी है, यात्री के पास शिकायत करने का समय नहीं होता, यात्रियों की मजबूरी आर. पी. एफ और जी. आर.पी के लोग जानते हैं इसलिये उनका शोषण करते हैं, ऐसे में उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग राकांपा नेता संजीव उपाध्याय ने की है। उपाध्याय ने बताया कि  यात्रियो के साथ फेरीवालों की बहस होती रहती है, इसमे आर. पी. एफ या जी. आर.पी कुछ नहीं कर सकते क्योकि यात्री शिकायत नहीं करते हैं। राकांपा नेता संजीव उपाध्याय ने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इस कारण उत्तर भारत, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री कुर्ला टर्मिनस कि सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त चौकस बनाए।