धारावी में राहुल शेवाले की भव्य सभा संपन्न
मुंबई: महायुतिभाजपा,शिवसेना(शिंदे)आर.पी.आई.(आठवले)राक़ापा(अजीत)मनसे समर्थित लोकसभा 2024 दक्षिण मध्य मुंबई जिला के उमीदवार राहुल शेवाले को धारावी से बढ़त मिलेगी।
उपरोक्त बातें भास्कर शेट्टी (पूर्व प्रभाग समिति सदस्य और वर्तमान में श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त) ने मनोहर जोशी कालेज परिसर धारावी में आयोजित महायुति की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने मंच पर बैठे राहुल शेवाले को इस बात का भरोसा दिलाने के लिए कहा कि धारावी में बतौर एक सफल नगर सेवक के रूप में काम करने वाले हाज़ी बब्बू खान,वकील अहमद खान,गंगा कुणाल माने,ज्योत्सना परमार जैसे जनप्रतिनिधि आज राहुल शेवाले के साथ मंच पर बैठे हैं।हम सब आज भी धारावी की जनता का काम कर रहे हैं।हम सभी धारावी के लोगों के साथ रहने वाले लोग हैं।इसलिए धारावी की जनता हम लोगों के साथ है।आज मैं इस जाहिर सभा के माध्यम से राहुल शेवाले को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि तीसरी बार धारावी की जनता आपको भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली की संसद में भेजने का मन बना लिया है।
सभा में विधायक सदा शरवनकर सिद्धार्थ कांबले,राजेश शिरवडकर,सिद्धार्थ कसारे,मनोहर रायबागे,उदय नांदे,रूपाली ने भी अपने विचार रखा।भाजपा नेता पूर्व उप-महापौर बाबूभाई भवानजी,श्रीनिवास शुक्ला, एस.ए.सुंदर,नीरज उभारे,गोवर्धन चौहान,जयदीप कटके,एन.एस.वेल्लू,संजय डोलसे,माड़ी नायगम,ताना वड़तन,सिद्धार्थ मेडे के अलावा महायुति के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में राहुल शेवाले ने छत्रपति शिवाजी महाराज ,डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित किया।
सभा के समापन पर कार्यकर्ताओं ने राहुल शेवाले को शाल और पुष्पहार देकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन अनिल त्रिवेदी ने किया।