डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विद्यालय में छात्रों के लिए अनेक उपक्रमों का आयोजन
मुंबई:विक्रोली के विद्या विकास एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित डाॅ. बाबा साहेब आंबेडकर विद्यालय में छात्रों की वार्षिक परीक्षा के बाद तीन दिनों तक विभिन्न उपक्रमों का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले दिन योगा क्लास का आयोजन किया गया, इस योगा क्लास में छात्रों को ठाणे के प्रसिद्ध अंबिका योग कॉटेज द्वारा योगाभ्यास कराया गया। अंबिका योग कुटीर के योग साधकों ने छात्रों को योग अभ्यास करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन किया। दूसरे दिन चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को ग्लास पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग एवं मंडला आर्ट्स में विद्यालय की कला शिक्षिका माधुरी लुडबे एवं कैमलीन कंपनी के प्रतिनिधि विनोद यादव द्वारा मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ कार्यशाला में भाग लिया और कार्यशाला का आनंद उठाया। इस अवसर पर, विभिन्न प्रतियोगिता गतिविधियों के भाग के रूप में रस्सी खींचना, लगोरी, साइकिल टायर चलाना और बाल्टी में गेंद फेंकना जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल के संबंध में विद्यालय के शिक्षक राजाराम पवार एवं महेंद्र जंगम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यार्थियों ने इन विभिन्न खेलों का भरपूर आनंद उठाया। इस गतिविधि में विद्यार्थियों की सहज भागीदारी, संस्था के निदेशक राउत सर सहित सचिव डाॅ. विनय राऊत और प्रिंसिपल सुजाता घोडके के बहुमूल्य मार्गदर्शन के कारण तीन दिनों तक चलने वाली इन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सफल रहा।