गगहा में पट्टीदारों की बर्बरता: महिला समेत परिवार पर हमला, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

क्राइम रिपोर्टर, गोरखपुर |
गोरखपुर जनपद के गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिघरा खुर्द कटैया में एक बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय घटना सामने आई है, जहां एक महिला और उसके परिवार पर पट्टीदारों ने रात में घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी तक दी। इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
पीड़िता विजयलक्ष्मी पत्नी राहुल यादव ने गगहा थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी है, जिसमें उसने पूरी घटना का दर्दनाक विवरण प्रस्तुत किया।
घटना का पूरा ब्यौरा:
दिनांक 2 जून 2025 को, पीड़िता ने अपने घर की इंडेक्शन मशीन ठीक कराने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया था। शाम लगभग 8 बजे जब मिस्त्री पहुंचा, उसी दौरान पट्टीदार जितेन्द्र यादव और भोला यादव (पुत्रगण साहब यादव) ने उनके घर का दरवाज़ा बाहर से बंद कर दिया। पीड़िता ने तत्क्षण 112 डायल पुलिस को सूचना दी, तब जाकर ताला खोला गया।
लेकिन इसके बाद हालात और बिगड़ गए। रात लगभग 3 बजे, उक्त आरोपियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर पीड़िता के ससुर लालजी (पुत्र स्व. दूधनाथ) उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा और घायल कर दिया।
हमले का दूसरा दौर:
सुबह करीब 10 बजे, पीड़िता के भाई सत्यम यादव और चाचा का लड़का निखिल यादव (निवासी गोनाह सूरतपुरा, थाना रुद्रपुर, जिला देवरिया) हालचाल जानने आए। तभी पहले से मौजूद जितेन्द्र, भोला, गौरव यादव (पुत्र द्वारिका), सर्वजीत (पुत्र संतराज) और संजय (पुत्र गौरव) ने उन पर भी हमला बोल दिया।
इन आरोपियों ने निखिल, सत्यम, पीड़िता और उनके ससुर तथा मां को मिलकर बुरी तरह मारा-पीटा, जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, जाते समय उन्होंने धमकी दी—
"जहां जाना है जाओ, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता!"
इतना ही नहीं, पीड़िता के दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी:
पीड़िता ने गगहा थाने में लिखित तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पक्ष ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।