कटिया कनेक्शन को लेकर खौफनाक भिड़ंत: भाले से वार कर युवक की हत्या, दो गंभीर घायल

रिपोर्ट: अजय मिश्र, संवाददाता — आर.वी.9 न्यूज़, आजमगढ़ से विशेष रिपोर्ट
आजमगढ़ (महाराजगंज):
बिजली के कटिया कनेक्शन को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में भाले से हमला कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उस समय हुई जब मनीराम निषाद (38) पुत्र जैतू निषाद का पड़ोसियों से बिजली के खंभे पर तार हिलाने को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते कहासुनी ने उग्र रूप धारण कर लिया, और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
इसी दौरान पड़ोसी संदीप व सतई ने मनीराम पर भाले से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल अवस्था में मनीराम और दो अन्य युवक चंदन कुमार (21) एवं पुतुल (26) पुत्रगण मिसिर को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महाराजगंज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया।
दूसरे दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची महाराजगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है।
कटिया कनेक्शन जैसे मामूली विवादों में कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस घटना ने फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में बिजली, संसाधन और सहनशीलता — तीनों के बीच तालमेल कितना आवश्यक है।
आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — आर.वी.9 न्यूज़ के साथ।