भारतीय डाक बीमा एवम ग्रामीण भारतीय डाक बीमा ने किया वृक्षा रोपण
रिपोर्ट :- राजेश गुप्ता
प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और गलत मानवीय जीवनशैली से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से हर साल पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाते हैं। इस दिन हमे स्वयं और आस पास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है। आइए वृक्ष लगाए , पर्यावरण को संतुलित और भविष्य को बेहतर बनाएं।
इसी प्रकार किसी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए हमे अपने परिवार का वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने के लिए जीवन बीमा की आवश्यकता है। भारतीय डाक बीमा एवम ग्रामीण भारतीय डाक बीमा, निवेश का सुरक्षित विकल्प है जो तुलनात्मक रूप से अन्य बीमा कंपनियों की तुलना में कम प्रीमियम में अधिक ब्याज देती है। आजमगढ़ डाक मंडल में सभी जनमानस को बीमा से अच्छादित करने हेतु विशेष अभियान माह जून में चलाया जा रहा है। साथ ही साथ इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक आजमगढ़ डाक मंडल द्वारा भी दिनांक 6 और 7 जून को दुर्घटना बीमा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों का जीवन सुरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है । विगत दिनांक 9 एवम 10 मई में 595 लोगों को दुर्घटना बीमा अभियान में अच्छादित किया गया था जो उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में अग्रणी रहा था। इस बार भी सामान्य जन मानस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दुबारा अभियान चलाया जा रहा हैं जिस किसी को लाभ लेना हो अपने निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं l इसी क्रम में हाफिजपुर शाखा डाकघर में पी एल आई आर पी एल आई जी ए जी मेला लगाकर सभी योजनाओं के बारे बताया गया और लोगों को जानगरूक किया गया इसमें ग्राम प्रधान अरविंद यादव व डाक निरीक्षक पूर्वी रमेश चंद्र,डाक सर्वेक्षक अरविंद कुमार यादव व शाखा के सभी डाकपालों की उपस्थित में लोगों के।बीच में दुर्घटना बीमा एवं भारतीय डाक बीमा एवं ग्रामीण भारतीय डाक बीमा के बारे में अभियान चलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया गया और उपडाकघर बनकट में पर्यावरण उत्सव महोत्सव मानते हुवे वृक्षारोपण किया किया गया उपरोक्त अवसर पर एस पीएम विजय कुमार गुप्ता,डाक निरीक्षक रमेश चंद , सर्वेक्षक अरविंद यादव,तनु साहनी, अभिषेक राय,अजय कुमार श्रीवास्तव,हारून, हरी प्रसाद, व उपस्तिथि सभी कर्मचारियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया।