आज़मगढ़ में त्योहारों की शांति के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना: सुरक्षा और समन्वय की नई पहल

आज़मगढ़ में त्योहारों की शांति के लिए जिला कंट्रोल रूम की स्थापना: सुरक्षा और समन्वय की नई पहल

आज़मगढ़, जिला मजिस्ट्रेट श्री नवनीत सिंह चहल ने आगामी त्योहारों दीपावली, डाला छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनज़र शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट आजमगढ़ के तृतीय तल पर जिला कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यह कदम त्योहारों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि नागरिकों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।

जिला कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 05462-297558, 05462-297559 और मोबाइल नंबर 9454417172 है। कंट्रोल रूम में प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक श्रीमती नूपुर सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (द्वितीय) अपनी ड्यूटी निभाएंगी। अपरान्ह 2:00 बजे से सायं 8:00 बजे तक श्रीमती प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) का कार्यभार होगा, और सायं 8:00 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक श्री प्रेमचन्द मौर्य, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट (प्रथम) जिम्मेदारी संभालेंगे।

इन पर्यवेक्षणीय अधिकारियों का उद्देश्य होगा कि वे जिला कंट्रोल रूम में स्थापित दूरभाष नंबरों एवं मोबाइल नंबरों के लिए पंजिका प्रारूप तैयार कराएं और समय-समय पर विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

इस पहल के माध्यम से प्रशासन ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा और शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। जिला कंट्रोल रूम की स्थापना से आजमगढ़ के नागरिकों को राहत मिलेगी और उन्हें यह विश्वास होगा कि उनके मुद्दों का त्वरित समाधान किया जाएगा। यह कदम एक सकारात्मक संदेश देता है कि प्रशासन हर समय नागरिकों की सेवा में तत्पर है, विशेषकर त्योहारों के इस उल्लास भरे समय में।