गगहा थाना क्षेत्र के अतायर मोड़ पर दो बाईकों में भीषण टक्कर, दोनों घायल आपस में साला बहनोई

दूसरा बाईक वाला फरार, एक की ईलाज के दौरान मौत
क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर के दक्षिण गगहा थाने से करीब आधा किमी दक्षिण पैट्रोल पम्प के समीप ग्राम सभा अतायर मोड़ पर दो बाईकों में जोरदार टक्कर से एक गाड़ी पर सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाईक सवार अपनी बाईक को लेकर फरार हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 नम्बर की सुचना पर एम्बुलेंस द्वारा गगहा सरकारी अस्पताल भेजवाया। जहां से एक घायल आदमी फैजले मकसूद पुत्र अब्दुल मकसूद ग्राम परसिया कोतवाली देवरिया को डाक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि देर रात घायल की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के एक लड़का अफजल मकसूद उम्र 18 वर्ष तथा एक लड़की अफरीन मकसूद 16 वर्ष है।
अगर बाईक सवार ने हेलमेट लगाया होता तो शायद बच जाती जान बताया जाता है कि फैजले मकसूद घटनास्थल से दक्षिण रावतपार चौराहा पर शराब की दुकान से वापस कर वल मंझगावा जा रहा था। जो कि रांग साईड सड़क के पूरब दिशा से जा रहा था, उसी दौरान एक अज्ञात बाईक सवार सड़क के पश्चिम दिशा से क्रास करके पैट्रोल पम्प पर जाने के लिए अपनी बाईक मोड़कर सड़क पार कर रहा था। तभी उक्त बाईक सवार जो रावतपार से वापस आ गए और जोरदार धक्का मारकर गिर गए। जिससे बाईक पर सवार दोनों आदमी जो आपस में साला बहनोई थे चालक को बुरी तरह से चोट लग जाने से अचेतावस्था में लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर गगहा सरकारी अस्पताल भेजवाया। उक्त चालक ने हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझा, नहीं तो कुछ बचाव जरूर होता। लेकिन सच्चाई यह है कि जिसकी मौत आ ही गई होगी उससे ऐसी गलती हो ही जाती है।
उक्त मृतक की ससुराल गगहा थाने क्षेत्र के कर वल मझंगावा गांव में थी, जहां बीते 18 जून को एक शादी का प्रोग्राम था। उसी प्रोग्राम में फैजले मकसूद आया था तभी से यहीं पर रह रहा था। अपने साले के साथ बराबर शराब का सेवन करता था कल भी घटनास्थल पर दोनों घायल शराब पी रखी थी।