गोला थाने क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गोला थाने क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

नरसिंह यादव,क्राईम रिपोर्टर, गोरखपुर,  उत्तर प्रदेश

  • बारह वर्ष बाद थाईलैंड से जल्द ही आया था पति, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
  • मृतका की बेटी अंकिता का आरोप घर में अवैध संबंध और संपत्ति को लेकर था विवाद

जनपद गोरखपुर के गोला थाने क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फ़ैल गई है।  बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की मौत मौत हुई है, मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मायके वालों को सूचना देते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। 

मृतका की पहचान भूपगढ़ निवासी 45 वर्षीय राजकुमारी देवी पत्नी सुरेश यादव थाना गोला के रुप में हुई। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे परिवार के लोगों ने मायका वालों को मौत की सूचना दी। उसके बाद मृतका के भतीजे ने इश्वरचंद यादव निवासी ग्राम सिहोड़वा थाना झंगहा जिला गोरखपुर ने पुलिस को सूचना दिया और विस्तृत जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई।

ईस्वरचंद यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी बुआ को बहुत दिनों से प्रताड़ित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि सुरेश यादव उर्फ गुडडू, गीता देवी पत्नी सुबास यादव, सुबास यादव पुत्र स्व राम रक्षा, गोलू उर्फ अमित यादव पुत्र उमेश यादव, मुन्नी देवी पत्नी उमेश यादव, उमेश यादव पुत्र स्व राम रक्षा, अभिषेक यादव पुत्र सुबास, विपिन यादव पुत्र उमेश और स्वाती देवी पत्नी स्व राम रक्षा यह लोग हमेशा राजकुमारी के साथ गाली गुप्ता और मारपीट गाली गुप्ता देते रहते थे। भतीजे के अनुसार यह सभी लोगों ने मिलकर राजकुमारी की साजिश के तहत हत्या कर दी, और इस प्रकरण को आत्माहत्या का रूप देने का प्रयास किया।

थाना प्रभारी राहुल शुक्ल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। मायके वालों के तहरीर पर जॉच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।  पुलिस के अनुसार मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मृतका की बेटी अंकिता यादव ने बताया कि उसके पिता सुरेश यादव थाइलैंड में रहते हैं और 12 वर्ष बाद हालही में घर आए हैं बेटी अंकिता ने आरोप लगाया है कि मेरे घर के ही एक महिला से पिता का अवैध संबंध है और संपत्ति को लेकर घर में काफी विवाद चल रहा था। इन्ही कारणों से मेरी मां की हत्या की गई है बेटी ने रोते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है कि दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।