खजनी तहसील में दिनदहाड़े चोरी की वारदात
बेलघाट थाना क्षेत्र के भरसी गाँव के बड़कापुरा में दिन के समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रमोद यादव पुत्र राज नाथ यादव के घर बुधवार शाम 6:30 बजे के आस-पास यह चोरी हुई।
घटना के समय प्रमोद यादव की दो बहनें और पत्नी घर का दरवाजा बंद करके घर से 100 मीटर दूर काली माता के स्थान पर कढ़ाई चढ़ाने गई थीं। कढ़ाई चढ़ाने के बाद जब वे घर वापस आईं और दरवाजा खोला, तो पाया कि चोरों ने घर में घुसकर अलमारी तोड़ दी है और लगभग ढाई लाख रुपये के गहने खिड़की के रास्ते से लेकर फरार हो गए।
इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है।