जनसुनवाई में लापरवाही पर गोरखपुर पुलिस सख्त – चौरी-चौरा थाने के उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह निलंबित

संवाददाता – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गौरव ग्रोवर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चौरी-चौरा थाना में तैनात उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जनसुनवाई में लापरवाही बरतने और शिकायतों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण की गई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जन समस्याओं का त्वरित और संवेदनशील समाधान हर अधिकारी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें चूक करने वाले किसी भी स्तर के अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस निलंबन के आदेश से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई है, वहीं आम जनता ने इस सख्त कदम का स्वागत किया है। जनता का कहना है कि ऐसे कदमों से पुलिस महकमे की जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी।
एसएसपी गौरव ग्रोवर का सख्त संदेश – "जनता की आवाज ही हमारी प्राथमिकता है, लापरवाह अफसरों के लिए अब कोई जगह नहीं।"