प्राथमिक शिक्षको ने पेश किया मानवता का मिसाल

प्राथमिक शिक्षको ने पेश किया मानवता का मिसाल

उरुवा, गोरखपुर | प्राथमिक विद्यालय लोहरामीरा की रसोईया के पति के कैंसर की जानकारी होने पर बेसिक के शिक्षकों ने आपसी सहयोग करते हुए 24300 इकट्ठा करके सहयोग प्रदान किया।शिक्षक शिव कुमार ओझा ने सहयोगी सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।उन्होंने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा एक छोटा सहयोग एक गरीब के दवा मे काम आएगा और भविष्य मे अन्य लोगों को सहयोग हेतु प्रेरित करेगा। बेसिक शिक्षकों द्वारा 24300 इकट्ठा किया गया एवं उस गरीब के परिवार को चेक के माध्यम से प्रदान किया गया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि आप सबका छोटा सहयोग उस परिवार के लिए बहुत बड़ा आलंबन सिद्ध होगा। इस अवसर पर  खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला, बालेंद्र यादव, सुनील सिंह, जटाधारी मणि त्रिपाठी, विनय चंद, शैलेंद्र सिंह, विजय प्रताप चंद साहित अनेक अध्यापक मौजूद थे।