गोरखपुर के गगहा थाने अंतर्गत रकहट राप्ती नदी पुल से युवक ने लगाई छलांग

क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- बेटे को बचाने मां ने नदी में लगाई छलांग, लोगों ने किसी तरह बचाया
- फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर लगाई नदी में छलांग
जनपद गोरखपुर के गगहा थाने क्षेत्र में आज सुबह लगभग 9 बजे एक युवक अचानक रकहट चौराहे के समीप राप्ती नदी के पुल से कूद गया।
बताया जाता है कि 16 वर्षीय युवक जितेंद्र निषाद आज सुबह रकहट राप्ती नदी पुल पर पहुंच कर अपना चप्पल और मोबाईल रखकर अचानक नदी में कूद गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गगहा पुलिस को दी, युवक की मां सुतारि देवी उम्र 52 वर्ष को इसकी सूचना मिली तब वह भी करीब 10 बजे नदी के पास पहुंची और बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल नदी में कूद कर किसी तरह सुतारि देवी को बचा लिया।
गगहा पुलिस के अनुसार विडियो शेयर कर बोला कि मरने जा रहा हूं* युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले अपने पर वॉट्सएप स्टेट्स व इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वीडियो पोस्ट शेयर किया था, विडियो में वह बोल रहा है कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरा घर सेमरवासा है मेरे माता पिता को कोई परेशान नहीं करेगा। उसके बाद अपना मोबाईल पुल पर रख कर नदी में छलांग लगा ली।
पुलिस का कहना है कि शाम 6 बजे तक युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। नदी में खोज बिन अभियान चल रहा है, नदी में छलांग लगाने के कारण का प्रयास किया जा रहा है। ,,,,,,,,,,,
जितेंद्र निषाद ग्राम सेमरवासा निवासी राम प्रवेश निषाद का पांचवा बेटा है। बताया जाता है कि परिवार के लोग इन दिनों जितेंद्र के सबसे बड़े भाई शिवराज की शादी की तैयारी में लगे हुए हैं। जो इसी माह 29 मई को होने वाली थी पूरा परिवार उसी कार्यक्रम में जुटा हुआ है।
परिवार के लोग इस घटना का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार के अनुसार ,NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर युवक की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक जितेंद्र निषाद का सुराग नहीं मिला है, टीम द्वारा खोज अभियान जारी है।