इस प्रधान ने कार्यकाल की 90 ‘बेटियों’ में बाँट दिया तीन लाख का पूरा मानदेय; ग्राम प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह की अनोखी पहल ने जीता सबका दिल

- 'मिशन शक्ति' का अद्भुत सम्मान!
रिपोर्ट: नरसिंह यादव, क्राईम रिपोर्टर, गोरखपुर
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: जहाँ एक ओर कन्या भ्रूण हत्या और लैंगिक असमानता जैसी चुनौतियाँ समाज को घेरे हुए हैं, वहीं गोरखपुर के कौड़ीराम विकास खण्ड स्थित बाँसपार ग्राम पंचायत से एक अभूतपूर्व और हृदयस्पर्शी खबर सामने आई है। यहाँ के कर्मठ और संवेदनशील ग्राम प्रधान श्री दिवाकर विक्रम सिंह ने 'मिशन शक्ति' अभियान को वास्तविक जीवन में उतारते हुए एक ऐतिहासिक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान प्राप्त लगभग तीन लाख रुपए से अधिक का सम्पूर्ण मानदेय, अपनी ग्राम पंचायत में प्रधान बनने के बाद जन्मीं 90 बेटियों के नाम समर्पित कर दिया।
मानदेय नहीं, बेटियों के लिए 'स्नेह राशि'
ग्राम प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह ने यह पुनीत कार्य मंगलवार को डीपीआरओ और बीडीओ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया। उन्होंने 90 बालिकाओं को लाभान्वित करते हुए, उनके माता-पिता को प्रति बच्ची ₹3500 की स्नेह राशि वितरित की। यह धनराशि केवल मानदेय नहीं है, बल्कि बेटियों के प्रति सम्मान और उनके भविष्य को संवारने की प्रेरणा का एक जीवंत प्रतीक है।
प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह का यह निर्णय दर्शाता है कि नेतृत्व केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक चेतना और लिंग समानता को बढ़ावा देने का भी एक सशक्त माध्यम है। उनके इस असाधारण त्याग और दूरदर्शिता की अब चौतरफा प्रशंसा हो रही है।
विशिष्ट अतिथियों द्वारा सराहना
प्रधान के इस प्रेरक कदम की गोरखपुर ग्रामीण विधायक श्री बिपिन सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि दिवाकर विक्रम सिंह ने जनप्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी का एक उच्चतम मापदंड स्थापित किया है।
वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) श्री नीलेश प्रताप सिंह ने इस पहल को 'एक अनोखी पहल' बताते हुए प्रधान को विशेष रूप से सम्मानित किया। डीपीआरओ ने ज़ोर दिया कि यह कार्य अन्य ग्राम प्रधानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा कि वे सरकारी योजनाओं के साथ-साथ व्यक्तिगत योगदान से भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
इस गरिमामयी वितरण समारोह के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान जितेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत संजय पांडेय, ग्राम विकास अधिकारी विनोद सिंह, सुनील गुप्ता, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रसाद यादव सहित गाँव के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधान के इस कार्य पर गर्व व्यक्त किया।
तस्वीर में झलकती 'सम्मान' की गाथा
(चित्र परिचय): बाँसपार ग्राम प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह को उनकी सामाजिक और प्रेरक पहल के लिए डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह एवं गोरखपुर ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह द्वारा सम्मानित करते हुए, जो उनकी अद्वितीय निष्ठा को दर्शाता है।
बाँसपार ग्राम प्रधान दिवाकर विक्रम सिंह ने अपने मानदेय को ग्राम की बेटियों में वितरित करके, यह साबित कर दिया है कि नेतृत्व की सार्थकता केवल पद या धन में नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण और नैतिक मूल्यों की स्थापना में निहित है। उनका यह उत्कृष्ट योगदान न केवल बाँसपार की 90 बेटियों के लिए एक उपहार है, बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति के उद्देश्यों को वास्तविक धरातल पर उतारने की एक अमूल्य प्रेरणा है। यह जनकल्याणकारी कदम आने वाले कई वर्षों तक जनप्रतिनिधियों को जनसेवा का सही मार्ग दिखाता रहेगा।