संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी तेज़: 1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, दस्तक अभियान भी होगा संचालित

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारी तेज़: 1 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, दस्तक अभियान भी होगा संचालित

ब्यूरो चीफ़- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

कौड़ीराम: 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए कौड़ीराम ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी सतेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और रोजगार सेवकों ने भाग लिया। 

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान मौसम में संचारी रोगों का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है, और इसी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि अपने गांवों और घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देकर इन रोगों से बचाव सुनिश्चित करें। सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत संजय कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, जिससे स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता फैल सके। यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनय कुमार दुबे ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 11 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

खंड विकास अधिकारी सतेंद्र पाल सिंह ने पूर्व के अभियानों में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार भी सभी ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक मिलकर बेहतर कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ. विनय श्रीवास्तव, रवि प्रकाश राय, डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर आनंद सिंह, विनोद कुमार सिंह, आनंद यादव सहित सभी ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, और रोजगार सेवक उपस्थित रहे। यह बैठक संचारी रोग नियंत्रण और स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है।