गगहा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कई यात्री घायल — मची अफरा-तफरी

गगहा में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, कई यात्री घायल — मची अफरा-तफरी

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्या, गोरखपुर

गोरखपुर (गगहा):
गोरखपुर जनपद के गगहा ब्लॉक अंतर्गत रावतपार चौराहे के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह के समय तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने सामने चल रही सरकारी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कई यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोरखपुर से हैदराबाद की ओर जा रही एक प्राइवेट बस जब रावतपार चौराहे के पास पहुंची, तभी उसने गाजीपुर डिपो की एक सरकारी बस को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में प्राइवेट बस का अगला हिस्सा और सरकारी बस का पिछला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ यात्रियों को बस से निकालने में स्थानीय लोगों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही गगहा थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के जरिए निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और बस चालकों की लापरवाही रही। घटना के बाद रावतपार चौराहे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस द्वारा नियंत्रित कर यातायात सामान्य कराया गया।

फिलहाल घायलों की संख्या और स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है। गगहा पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के खतरनाक नतीजों को उजागर करता है।