ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर टीम ने दिया ज्ञापन

गोरखपुर| ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील सदर के अध्यक्ष पंकज पांडेय के अध्यक्षता में सीतापुर में दिनदहाड़े सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या के संदर्भ मे अपर उप जिलाधिकारी कुंवर सचिन सिंह को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते हुए अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि अगर दोषियों के ऊपर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई तो पुरे प्रदेश का पत्रकार कलम बंद हड़ताल करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय महामंत्री अमित कुमार भारती ने कहा समाज का चौथा स्तंभ जब सुरक्षित ही नहीं रहेगा तब समाज की समस्याओं को आगे कैसे रखेगा! उपाध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा का दायित्व शासन प्रशासन का है उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।जिससे अपराधियों बदमाशों का मनोबल गिरेगा और पत्रकारों का मान सम्मान बना रहेगा।ज्ञापन के दौरान मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करना सरकारो का कार्य रहा है। ज्ञापन देने के बाद दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय राघवेंद्र वाजपेई को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संयुक्त मंत्री परशुराम विश्वकर्मा ने भी इस घटना के प्रति क्षोभ प्रकट किया।महेश श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, गणेश शंकर त्रिपाठी, साकिब आदि पत्रकार ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।