SSP के विशेष अभियान के तहत डीजल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: नरसिंह यादव, गोरखपुर
गोरखपुर में SSP के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। SP सिटी के पर्यवेक्षण और CO कैन्ट के नेतृत्व में SO खोराबार नीरज राय की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में गोलू, राजन, शत्रुघ्न और दीपक शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 250 लीटर डीजल, चोरी के उपकरण, और घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है। यह गिरोह फोरलेन के किनारे खड़े टैंकरों और मालवाहकों से सावधानीपूर्वक डीजल चोरी कर रहा था।
विशेष अभियान के तहत हुई इस गिरफ्तारी ने इलाके में लंबे समय से सक्रिय डीजल चोरों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह बड़हलगंज से लेकर गोरखपुर शहर तक फोरलेन पर खड़े ट्रकों और मालवाहक वाहनों से नियमित रूप से डीजल चोरी कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से अब डीजल चोरी के मामलों में कमी की उम्मीद की जा रही है।