गोरखपुर में NEET छात्र हत्याकांड : आरोपी रहीम पुलिस एनकाउंटर में घायल

गोरखपुर में NEET छात्र हत्याकांड : आरोपी रहीम पुलिस एनकाउंटर में घायल

 जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। NEET छात्र दीपक की हत्या के आरोपी पशु तस्कर रहीम को बुधवार दोपहर पुलिस ने कुशीनगर में एनकाउंटर के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गौरतलब है कि सोमवार रात पिपराइच क्षेत्र के मऊआचापी गांव में पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत के दौरान 19 वर्षीय छात्र दीपक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटकर सिर कुचल दिया और शव को करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।

घटना के लगभग 23 घंटे बाद मंगलवार रात एसएसपी राज करन नय्यर ने लापरवाही बरतने पर जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत चार कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया। पूरी चौकी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई। देर रात एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश गोरखपुर पहुंचे और मामले की समीक्षा की। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को तैनात किया गया।

घटनाक्रम :

सोमवार रात करीब 11.30 बजे 10–12 पशु तस्कर दो पिकअप गाड़ियों से गांव में पहुंचे। उन्होंने गांव के प्रवेश द्वार पर स्थित दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की। आवाज सुनकर ऊपर ट्रैवल ऑफिस में सो रहा युवक जाग गया और उसने तुरंत दीपक को सूचना दी। शोर सुनकर दीपक स्कूटी से मौके पर पहुंचा। इस बीच ग्रामीण भी वहां एकत्रित हो गए।

ग्रामीणों का सामना होते ही पशु तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी और अफरातफरी के बीच दीपक को जबरन गाड़ी में खींचकर ले गए। बाद में उसकी निर्मम हत्या कर शव को दूर फेंक दिया गया।