विद्युत स्पर्शघात से नगर पंचायत कर्मी के पुत्र की मृत्यु नगर में शोक का लहर

विद्युत स्पर्शघात से नगर पंचायत कर्मी के पुत्र की मृत्यु नगर में शोक का लहर
  • विद्युत स्पर्शघात से नगरपंचायत कर्मी के पुत्र की मृत्यु, नगर में शोक की लहर

संवाददाता – शुभम शर्मा, बड़हलगंज

नगरपंचायत बड़हलगंज के कल्याण नगर वार्ड में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब सफाईकर्मी संदीप के 18 वर्षीय पुत्र पवन की रविवार सुबह विद्युत स्पर्शघात से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की स्थिति बन गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन सुबह घर में फ्रिज चालू करने के लिए बिजली का स्विच ऑन कर रहा था। इसी दौरान वह विद्युत प्रवाह की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत बचाने दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जवान बेटे की आकस्मिक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया और आसपास के लोग भी शोकाकुल हो उठे।

पवन का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिपथ ले जाया गया, जहां पिता संदीप ने अपने पुत्र को मुखाग्नि दी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही नगरपंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल, तहसीलदार गोला सत्येंद्र मौर्य, जेई विद्युत धनंजय सिंह एवं हल्का लेखपाल नवीन भारती से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रामसमुख, लिपिक सुनील कुमार, सफाई नायक सुरेश सोनकर, सत्यप्रकाश पासवान, शैलेश तिवारी, आशीष उमर, हरिकेश यादव, उमेश यादव, हिमांशु गौड़, विकास गौड़, राहुल सोनकर, लखराज प्रसाद, नियाज़ अहमद, विपुल साहनी, रविन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे। नगर में इस दुर्घटना को लेकर गहरा शोक है, वहीं प्रशासन से मृतक परिवार को शीघ्र राहत दिलाने की मांग की जा रही है।