बड़हलगंज में पेट्रोल पंप पर दबंगों का हमला, मैनेजर व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

बड़हलगंज में पेट्रोल पंप पर दबंगों का हमला, मैनेजर व कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
  • आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी

बड़हलगंज, गोरखपुर। मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे बड़हलगंज कस्बे में स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगई और गुंडागर्दी का तांडव देखने को मिला। कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी और मैनेजर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं, तेल भरवाने आए ग्राहकों तक को नहीं बख्शा और उन्हें भी पीट डाला। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मुफ्त पेट्रोल भरवाने का बना रहे थे दबाव

पीड़ित कर्मचारी सागर (निवासी सिधुआपार करवनिया गांव) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी साहिल सोनकर अपने तीन-चार साथियों के साथ पेट्रोल बिना पैसे दिए भरवाने की जिद कर रहा था। जब सागर ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।

मैनेजर और ग्राहक भी बने शिकार

शोर सुनकर जब पंप मैनेजर पवन उपाध्याय मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीटा, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोटें आईं। इस दौरान पेट्रोल भरवाने आए ग्राहक सोनू कन्नौजिया और चंद्रशेखर कन्नौजिया (निवासी महुलिया खजुहा) को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।

मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर

आरोपियों ने उप-53 एवी 0494 नंबर की मोटरसाइकिल से पंप पर धावा बोला और सभी पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने साहिल सोनकर व उसके चार अज्ञात साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) और 125 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।