ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं : प्रमुख प्रतिनिधि

ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं : प्रमुख प्रतिनिधि
  • दो दिवसीय परिषदीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
  • 24, 25 व 26 अक्टूबर को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

भटहट , गोरखपुर ।  ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं का अंबार है , जरूरत है उन्हें पहचानने व निखारने का ।  उक्त बातें भटहट के प्राथमिक विद्यालय जैनपुर में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय परिषदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन करते हुए  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा । क्रीड़ा प्रतियोगिता की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी  साविस्ता परवीन ने कही कि आज गाँव के मेधावी देश मे परचम लहरा रहे है , आवश्यकता है उनके उत्साहवर्धन व शक्ति का एहसास कराने की क्योंकि यही बच्चें कल के भविष्य है । विशिष्ट अतिथि शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि अब गाँव- गाँव नही रह है , यहां भी सभी संसाधन उपलब्ध है । शिक्षकों के अपार मेनहत की देन है कि उत्कृष्टता के साथ ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह व मंत्री जितेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि ब्लाक के विजेता बच्चे 24 , 25 26 अक्टूबर को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जो क्षेत्रीय क्रीडांगन गोरखपुर में होगा में शिरकत करेंगे । दोनों शिक्षक नेताओ ने आयोजक मण्डल की भूरी-भूरी प्रसंसा किया । क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्तर का कूद,कबड्डी,खो-खो,लम्बी कूद,ऊची कूद,गोला क्षेपण , चक्र क्षेपण,पीटी, लोकगीत,लोकनृत्य ,एकांकी प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ । प्राथमिक विद्यालय इस्लामपुर संकुल बरगढ़ी के बच्चों ने 50 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 400 मीटर दौड़ को प्रथम स्थान प्राप्त किया बच्चों मे रोशनी और सपना दोनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रोशनी 50 मीटर दौड़ में प्रथम, सपना 200 मीटर दौड़ में प्रथम, रोशनी 100 मीटर दौड़ में प्रथम, सपना400 मीटर दौड़ में प्रथम लंबी कूद में सपना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया खो खो में सेकंड स्थान प्राप्त किया।इसी विद्यालय के बच्चे समूह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनका नाम क्रमशः रोशनी सपना तनु अंकित अनेक्षा अंशिका शीतल रागिनी रोहिणी सदिया हैं।उन्होंने अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।इसके बाद विजयी बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया । संकुल बरगदही को ओभरआल चैंपियन घोषित किया गया । क्रीड़ा प्रतियोगिता में ह्यूमाना पीपुल के सुदर्शन चौबे,कुंदा पोपटकर, जितेंद्र कुमार सिंह,रामकिशुन गुप्ता,रामाज्ञा प्रसाद,रमेश मणि त्रिपाठी ,अभिमन्यु तिवारी,प्रेमनारायण गुप्ता,शत्रुध्न यादव,मनोज कुमार, मनोज सिंह,सुरेंद्र सिंह,डॉ आनंद मोहन सिंह,दिलीप कपाड़िया,अफजाल समानी,अशोक चंद्रा, दिलीप सिंह,प्रमोद शर्मा,अश्वनी सिंह,मनीष सिंह,अश्वनी कुमार सिंह,जनार्दन मौर्या,मुन्ना लाल साहनी,नवीन कुमार, सन्तोष सिंह,कौशल कुशवाहा,रामनयन,राजेश गुप्ता,सुजीत विश्वकर्मा,,अमरजीत,अंशु सिंह ,रश्मि वैश्य,आरती त्रिपाठी, पूर्णिमा तिवारी,बिना जायसवाल,कुमुद व सत्यम श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा । प्राथमिक विद्यालय जैनपुर के पूरे विद्यालय परिवार की प्रशंसा किया गया । पूरे प्रतियोगिता का सफल संचालन क्षीरजा अग्निहोत्री, चेष्टा सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश मणि त्रिपाठी ने किया ।