विद्या विहीन व्यक्ति समाज में नहीं पाता शोभा : विमला

- संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट कार्ड व मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिले
गगहा क्षेत्र के सावित्री राम मुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा में गुरुवार को छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड व मेडल का वितरण किया गया। मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
प्रबंधक श्रीमती विमला पांडेय ने कहा कि व्यक्ति सुंदर हो, युवा अवस्था को प्राप्त हो, बड़े खानदान में जन्म लिया हो लेकिन यदि उसके पास विद्या ( ज्ञान) न हो तो वह समाज में उसी तरह शोभा नहीं पाता जिस प्रकार गन्धहीन सेमल का पुष्प । आगे कहा कि यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है। प्रधानाचार्य राकेश मोहन पांडेय ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर हरिंद्र भारती, रामसजीवन, दया नाथ यादव, दिवाकर मौर्य, रामसमुझ, विनय शाही, राम सनेही, अंजू तिवारी, सुप्रिया पांडेय, नीलम यादव, नीलू यादव, अन्नपूर्णा, अंकिता, रोजिया खातून, शिखा पांडेय, बीनू आदि शिक्षक, शिक्षिका, अभिभावक मौजूद रहे।
इन्हे मिला मेडल............
कार्तिक यादव, यशिका तिवारी, आरना पाण्डेय, कृति यादव, रोहित कुमार, अपूर्व तिवारी, रौनक कुमार, जोया खातून, अर्पिता तिवारी, मन्या तिवारी, , सेजल यादव, आंशिका पाण्डेय अपने क्लास में टापर रहीं। इनको मेडल देकर सम्मानित किया गया।