गोरखपुर में तालिबानी कहर: युवक को नंगा कर पीटा, तमंचे से दहशत फैलाई – वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में

गोरखपुर में तालिबानी कहर: युवक को नंगा कर पीटा, तमंचे से दहशत फैलाई – वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में

क्राइम रिपोर्ट | गोला, गोरखपुर

संवाददाता: क्राइम डेस्क, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के दक्षिणांचल में स्थित गोला थाना क्षेत्र के मठिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दबंगों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 18 वर्षीय युवक शिवम को अगवा कर निर्वस्त्र किया गया, पीटा गया और उसकी बेबसी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। इस अमानवीय हरकत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।


रहम की भीख मांगता रहा पीड़ित, दबंगों ने दिखाई दरिंदगी की हद

पीड़ित युवक शिवम केवट, निवासी बरहजपार माफी, चार मई को किसी जरूरी काम से रामहरी निषाद के घर गया था। तभी कुछ युवकों ने चेहरा ढककर उसे तमंचे की नोक पर अगवा कर लिया, गांव के दक्षिण तरफ ले जाकर कपड़े उतरवाए और बेरहमी से पीटा।

विडियो में साफ दिख रहा है:

  • एक वीडियो में शिवम निर्वस्त्र होकर पिटता नजर आ रहा है।

  • दूसरे वीडियो में चेहरा ढके हुए युवक धमकी देते दिखाई दे रहे हैं।

  • तीसरे में एक युवक खुलेआम तमंचे से फायरिंग कर रहा है, जैसे कानून को चुनौती दे रहा हो।


लूटपाट भी: जेब से कैश और खाते से ट्रांसफर करवाया पैसा

दबंगों ने शिवम की जेब से ₹3000 नगद लूट लिए और फिर मोबाइल ऐप के माध्यम से ₹1400 खाते से जबरन ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद भी वह पिटाई झेलता रहा और दया की भीख मांगता रहा। नीम के पेड़ की टहनियों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया।


पुलिस हरकत में, जल्द होगी गिरफ्तारी: थानाध्यक्ष का बयान

थाना गोला के थानाध्यक्ष अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवकों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।


समाज के लिए चेतावनी और कानून के लिए चुनौती!

यह घटना सिर्फ एक युवक की नहीं, बल्कि कानून और व्यवस्था को सीधी चुनौती है। जब दबंगों को सरेआम गोली चलाने और कपड़े उतरवाकर पीटने में भय नहीं है, तो समाज कहां सुरक्षित है?

अब वक्त है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश में कानून का खौफ दोबारा कायम हो।