दोस्तो के साथ नौका बिहार घूमने आए युवक की चाकू मार कर हत्या, घटना के सूचना पर परिजन में मचा चिग्घार
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गोरखपर जनपद में नौका बिहार घूमने आए युवक की चाकुओ से गोद कर हत्या कर देने का मामला सामने है,सूचना पर पहुंची रामगढ़ ताल पुलिस परिजन को सूचित कर शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया , इधर परिजन सूचना पाते ही अचेत हो गए , मृतक के घर कोहराम मच गया। मृतक गोरखपुर सिटी के बसन्तपुर का रहने वाला है ।