एजुकेशन फॉर ऑल सेमिनार का हुआ आयोजन
चौरी चौरा, गोरखपुर | आज चौरी चौरा शहीद स्मारक के आडिटोरियम में आर्ट्स ऑफ गिविंग फाउंडेशन के द्वारा एजुकेशन ऑफ ऑल सेमिनार का आयोजन हुआ । इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों के आवश्यक सुधारों, नवाचारों एवं खेलकूद के अवसर पर अपनाने पर जोर दिया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौरी चौरा के विधायक माननीय ई. श्रवण कुमार निषाद एवं अनुसूचित जनजाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष/राज्यमंत्री माननीय बेचन राम ने कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल एवं टेक्नोलॉजी के कार्यों की सराहना की एवं संस्था के संस्थापक अच्युत सामंत के द्वारा शांति एवं खुशी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्य उनकी एक अच्छी पहल है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है । कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल के प्रोफेसर सन्नी जायसवाल के द्वारा आर्ट ऑफ गिविंग, केआईआईटी, किस और केआईएमएस के उपलब्धियों को वीडियो के माध्यम से प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं कई शिक्षक संस्था के विद्यार्थियों को दिखाया गया । कार्यक्रम में नगर पंचायत चौरी चौरा के चेयरमैन सन्नी जायसवाल, पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रामदयागर निषाद, प्रधानाचार्य संजय कुमार जायसवाल, शिक्षण संस्थान के प्रबंधक राजेश मद्धेशिया, लक्ष्मण कुमार गुप्ता, समाजसेवी विश्वजीत जायसवाल एवं कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों मौजूद थे ।