ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। इसी क्रम में गोरखपुर जिले में भी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पत्रकारों के हितों से जुड़ी मांगों को रखा।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में दारुल सफा या ओसीआर परिसर में कार्यालय हेतु भवन का आवंटन।
मान्यता प्राप्त ग्रामीण पत्रकारों और उनके परिवार को आयुष्मान भारत योजना का लाभ।
ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल करना तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन सुविधा।
किसी भी पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से पहले जिला पुलिस के राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य जांच।
राज्य, जिला और तहसील स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें, जिनमें एसोसिएशन पदाधिकारी शामिल हों।
प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को ₹5 लाख की सहायता और मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹20 लाख की आर्थिक मदद।
अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की पहचान कर कठोर कार्रवाई।
एसोसिएशन का कहना है कि ग्रामीण पत्रकार दूरस्थ अंचलों में आमजन की समस्याओं को शासन तक पहुँचाने और सरकारी योजनाओं को जनता तक ले जाने का कार्य करते हैं। ऐसे में उन्हें सम्मान, सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना आवश्यक है, ताकि वे निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।
गोरखपुर में ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष डॉ. विपिन शाही और प्रदेश सचिव जयप्रकाश गोविंद राव के नेतृत्व में सभी तहसीलों के अध्यक्ष अपनी-अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर पत्रकारों ने एकजुट होकर सरकार से उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा जताई।