गोरखपुर में गौ-तस्करों ने ली युवक की जान, सीएम ने लिया संज्ञान

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर:- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार तड़के हुई घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में गौ-तस्करों के घुसने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। इसी दौरान गांव का 19 वर्षीय युवक दीपक, जो मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था, तस्करों का पीछा करने लगा। आरोप है कि तस्करों ने उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर बेरहमी से पीटा और चलते वाहन से फेंक दिया। गंभीर चोट लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस से भी उनकी झड़प हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए। भीड़ के हत्थे चढ़े एक तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इधर, घटना को लेकर शुरू में कहा गया कि तस्करों ने युवक को गोली मारी थी, लेकिन पुलिस ने इसे खारिज किया है। गोरखपुर SSP राज करण नैय्यर ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोस्टमार्टम में गोली लगने का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि तस्करों की दो गाड़ियां गांव में आई थीं, जिनमें से एक फंस गई। दूसरी गाड़ी का पीछा करते समय दीपक को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी । फरार तस्करों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
दीपक की मौत से पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि पशु तस्कर लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते हैं और प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।