आज़मगढ़: एसएसपी हेमराज मीना ने पुलिस कार्यालय में की जनसुनवाई, निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण के निर्देश
आज़मगढ़, 16 सितम्बर 2025 – पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई।
इस दौरान आमजन से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना गया। अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों की मौके पर जाकर त्वरित, निष्पक्ष और न्यायोचित जांच सुनिश्चित करें तथा विधिक कार्रवाई के तहत शिकायतों का निस्तारण करें। इस पहल का उद्देश्य जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना और पुलिस पर जनता का विश्वास और अधिक मजबूत बनाना है।






