24 घण्टे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार, शव का पोस्टमॉर्टम रात में ही हुआ, गाँव में फोर्स तैनात

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गीडा, हत्याकांड| मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलु को सुबह पुलिस दबोच लिया, बीते कल मंगलवार को रास्ते में साइकल और बाईक खड़ी करने के विवाद में शिवधनी साहनी उम्र 52 वर्ष लगभग की हत्या कर दिया गया था। जहां तत्काल माहौल बिगड़ गया था मौके पर पुलिस अधिकारियों के काफी हस्तक्षेप के बाद मामला पर काबू पाया गया। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है जिसे देखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।
इसी असलहे से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था, हत्या तथा आगजनी के बाद गांव में तनाव पैदा होने के कारण अतिरिक्त फोर्स मौके पर लगाई गई है। नामजद किए गए चार आरोपी को पुलिस ने मंगलवार रात में ही दबोच लिए गए थे।
मंगलवार को दोपहर को रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पिकलु ने अपने पिता की लाइसेंसी एक नाली बन्दूक से शिवधनी साहनी को गोली मारकर हत्या कर दी जिससे उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। गोली का छर्रा मृतक की पत्नी हेमलता को भी लगा जिसके चलते वह भी घायल हो गई।
- रास्ते में बाईक खड़ी करने पर हुआ था विवाद
- गीडा पुलिस की लापरवाही से हुई घटना, मामला संज्ञान में आने के बाद भी पुलिस नजरअंदाज रही
गीडा थाना क्षेत्र के आमतौरा गांव में मंगलवार को रास्ते में बाईक और साइकिल खड़ी करने पर विवाद शुरू हुआ जिससे शिवधनी साहनी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, जिसके मुख्य आरोपी शशि शंकर सिंह उर्फ पिकलु को बुधवार सुबह असलहा सहित दबोच लिया गया।