डॉक्टर ने दिया गलत एंजेक्सन, बच्ची के मुंह से निकला झाग हुई मौत, परिजनों का आरोप

डॉक्टर ने दिया गलत एंजेक्सन, बच्ची के मुंह से निकला झाग हुई मौत, परिजनों का आरोप

क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

जनपद गोरखपुर के चर्चित थाना गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार का एक निजी चाइल्ड केयर अस्पताल में लगभग साढ़े तीन साल की लड़की का ईलाज के दौरान मौत हो गई। थाना क्षेत्र के अस्थौला गांव के निवासी सूरज की पत्नी सोनी अपने बेटी कृतिका की तबियत बिगड़ने पर शनिवार सुबह साढ़े दस बजे हाटा बाजार में एक प्राईवेट अस्पताल लेकर गई थी।

परिवार के लोगों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा एंजेक्सन लगाने के बाद बच्ची का शरीर नीला पड़ गया था, और मुंह से झाग निकलने लगा। थोड़ी ही देर बाद हॉस्पिटल में ही बच्ची की मौत हो गई, कुछ ही देर बाद ग्रामीणों की भीड़ बच्ची का शव गगहा थाने पहुंच गई। पिड़िता सोनी ने अपनी मृतक बच्ची के प्रकरण में गगहा थाने में मामला दर्ज कराई है। 

गगहा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु गोरखपुर जिला अस्पताल भेज दिया, मौत के कारण का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल पाएगा।