अचेतावस्था में नवयुवती को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित किया गले में फंदे का निशान

अचेतावस्था में नवयुवती को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित किया गले में फंदे का निशान
  • क्राईम रिपोर्टर नरसिंह यादव, गोरखपुर उत्तर प्रदेश

गोला बाजार कस्बे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया

बृहस्पतिवार दोपहर गोला थाना कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी पर एक महिला अपनी अचेतावस्था बेटी को लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सकों ने जॉच पड़ताल के बाद नव युवती को मृत घोषित कर दिया। तथा मृतका के गले पर फांसी के निसान जैसा पाया गया।

बताया जाता है कि गगहा थाने क्षेत्र की गरयाकोल गांव की एक महिला सुधा देवी अपनी 16 वर्षीय बेटी राज लक्ष्मी को अचेत अवस्था में अपने भांजे आशीष के साथ स्कूटी गाड़ी से सीएचसी गोला लाई थी। तथा डॉक्टरों से ईलाज हेतु अनुरोध किया लेकिन जॉच में राज लक्ष्मी को मृत पाया गया।

सीएचसी स्टॉप ने तत्काल गोला पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही फौरन गोला पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। तथा तत्काल इस प्रकरण की जानकारी गोला पुलिस ने गगहा पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद गगहा पुलिस भी मृतका के गांव गरयाकोल पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया।

पुलिस ने इस प्रकरण में पूछताछ कर मामले की जानकारी प्राप्त की, जिसमें मृतका की मां सुधा देवी से पता चला है कि मेरी बेटी राज लक्ष्मी कक्षा 11 वीं में पढ़ती है। सुबह वह मेरे छोटे लड़के मोहन और भांजे आशीष के साथ खेत में काम करने गई थी। मां सुधा देवी के अनुसार घर पर राज लक्ष्मी अकेली ही थी, कुछ देर बाद आशीष घर पर पानी पीने के लिए लौटा तो उसने राज लक्ष्मी को पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ देखा तो वह आवाक रह गया। शोर मचाने पर घर के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नीचे उतारा।

सुधा देवी के अनुसार उस समय राज लक्ष्मी जीवित थी, जिसे सुधा देवी बेलघाट ईलाज के लिए ले जा रही थी।

लेकिन रास्ते में ही हालत गंभीर होने पर गोला बाजार सीएचसी पहुंची।

सुधा देवी के अनुसार- सुधा ने अपने पट्टीदारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनपर और उनके बेटी पर गगहा थाने में धारा 308 के तहत मामला दर्ज कराया था। उनका मानना है कि इसी परेशानी के चलते राज लक्ष्मी ने यह कदम उठाया है, तो वहीं मृतका के मौसेरे भाई आशीष ने बताया कि राज लक्ष्मी एक यूट्यूब चैनल चलाती थी। सुबह उसकी मौसी सुधा देवी ने मोबाईल छीन लिया था और उसे यूट्यूब चैनल चलाने से मना किया था जिससे राज लक्ष्मी नाराज थी। 

सीएचसी अधीक्षक डॉ अमरेंद्र ठाकुर ने बताया कि युवती को जब अस्पताल लाया गया था तब उसकी मौत हो चुकी थी। 

इंस्पेक्टर क्राईम विनय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु भेज दिया गया है, तथा इस प्रकरण की पुरी जानकारी गगहा पुलिस को दे दिया गया है गगहा पुलिस इस मामले को गंभीरता पूर्वक जॉच पड़ताल में जुट गई है।