गोरखपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: तीन शातिर बाइक चोर दबोचे, 03 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

नरसिंह यादव, क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर (कैमरामैन: कौस्तुभ तिवारी)
गोरखपुर की गगहा थाना पुलिस ने अपराधियों के हौसले पस्त करते हुए तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें से एक हाल ही में दर्ज चोरी की वारदात से जुड़ी है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष गगहा के नेतृत्व में उ0नि0 अनूप सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला कैसे खुला
दिनांक 05 अगस्त 2025 की रात वादी मुकदमा के घर से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर थाना गगहा में मुकदमा पंजीकृत हुआ। पुलिस टीम ने तेजी से जांच करते हुए न सिर्फ उस बाइक को बरामद किया बल्कि दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भी जब्त कर लीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और आपराधिक रिकॉर्ड
-
अजय यादव उर्फ अवधेश यादव
-
निवासी: ग्राम रानापार, थाना झंगहा, गोरखपुर
-
मुकदमा: 447/25 धारा 303(2), 317(2), 317(5) बीएनएस
-
-
पिन्टू बेलदार
-
निवासी: ग्राम भीटी रावत (भरपुरवा), थाना सहजनवां, गोरखपुर
-
इतिहास: चोरी, लूट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत 7 मुकदमे दर्ज
-
-
जितेन्द्र यादव उर्फ हीरो यादव
-
निवासी: ग्राम बउठा, थाना झंगहा, गोरखपुर
-
इतिहास: चोरी, लूट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास समेत 7 मुकदमे दर्ज
-
पुलिस टीम के सदस्य
-
उ0नि0 अनूप सिंह
-
उ0नि0 अंकुर यादव
-
का0 राजकुमार यादव
-
का0 आनन्द प्रधान
-
का0 आकाश सिंह
-
का0 विजय बहादुर (सभी थाना गगहा, गोरखपुर)
पुलिस का संदेश
पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जनता सुरक्षित और निश्चिंत माहौल में जीवन बिता सके। चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए गश्त, निगरानी और खुफिया सूचना तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।