मातृत्व व नवजात शिशु सुरक्षा इकाई का उद्घाटन

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर अन्तर्गत गगहा थाने क्षेत्र के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडीहा में मंगलवार को प्रसूता केंद्र व पिकू वार्ड (नवजात चिकित्सा गहन देखभाल इकाई) का किसान नेता विकास सिंह एवं कौड़ीराम पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी संतोष वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी संतोष वर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर में प्रसूता केंद्र व पिकू वार्ड के बन जाने और इसके शुरू हो जाने के बाद अब अस्पताल के प्रसव कक्ष में जन्म लेने वाले सीरियस नवजात शिशुओं को इलाज के लिए शहर या निजी अस्पतालों में नहीं ले जाना पड़ेगा। क्योंकि अस्पताल परिसर में बने प्रसूता वार्ड और पिकू वार्ड सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें अभी माता के लिए 3 बेड व नवजात शिशु के लिए 4 बेड लगे हैं। जिसमें ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, रिडीएट वार्मर, फोटो थेरेपी, एयरकंडीशनर सहित नवजात शिशु के बेहतर से बेहतर उपचार को लेकर कई अन्य उन्नत मशीन भी लगाया गया है। चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा इस मातृत्व व नवजात सुरक्षा इकाई अस्पताल में माता व नवजात शिशुओं का इलाज किया जायेगा। इस इकाई के शुरू हो जाने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगा। इसके साथ ही मंगलवार से अस्पताल परिसर में 24 घंटे एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था भी कर दी गई है। इस दौरान किसान नेता विकास सिंह, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन डॉ विनय श्रीवास्तव, ग्रामीण विनोद सिंह, महेश सिंह, अवनीश सिंह, हरे मुरारी सिंह आदि मौजूद रहें।
' जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए यह बेहतरीन कदम' - विकास सिंह
किसान नेता विकास सिंह ने कहा की इस अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार किया आंदोलन किया हूँ। कई बार स्वास्थ्य मंत्री से लगाय मुख्यमंत्री तक शिकायत कर चुका हूं। 30 बेड का यह अस्पताल डॉक्टर के तैनाती के अभाव में हाथी का दांत साबित हो रहा है। अभी यहां मात्र एक दंत चिकित्सक और एक फार्मासिस्ट की ही तैनाती है। उम्मीद आने वाले समय में यहां जनरल फिजिशियन एवं महिला चिकित्सकों की भी तैनाती होगी। प्रसव वार्ड और पिकू वार्ड के संचालन की मंशा तब पूरी होगी जब यहां उचित चिकित्सकों की तैनाती होगी। अब तक इस अस्पताल के सुचारू संचालन के लिए संघर्ष किया है आगे भी करते रहेंगे।
एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संतोष वर्मा ने कौड़ीराम क्षेत्र के एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ के बैठक की। उन्होंने कहा कि अपने-अपने गांव और क्षेत्र में मौजूद गर्भवती महिलाओं तक पहुंच कर उन्हें उचित दवा, टीका एवं इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाय।