दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत, गांव के ही युवक ने रौंदा – परिजनों के विरोध पर करने लगा गाली-गलौज

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, मंडल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांवरिया बुजुर्ग गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चा लापरवाही और मनमानी का शिकार बन गया। बताया जा रहा है कि घर के पास खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने चार पहिया वाहन से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए स्तब्ध कर देने वाला रहा।
मृतक बच्चा अपने ननिहाल चांवरिया बुजुर्ग गांव में आया हुआ था। उसका पैतृक निवास बांसगांव थाना क्षेत्र के कानापार गांव में है, जहां उसके पिता रमाशंकर हरिजन रहते हैं।
घटना के बाद जब परिजनों ने आरोपी युवक से सवाल किया और आपत्ति जताई, तो वह न केवल जवाब देने से बचता रहा, बल्कि उल्टे गाली-गलौज पर उतर आया। इस बेहूदगी ने परिजनों के दुःख को और अधिक गहरा कर दिया।
गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग करता रहा है, लेकिन इस बार उसकी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर भी दबाव बढ़ रहा है।
यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि गांवों में भी ट्रैफिक नियमों और जिम्मेदार ड्राइविंग की कितनी आवश्यकता है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि ऐसे मनबढ़ लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह का दुःख न झेलना पड़े।
(जनहित में खबर, साझा करें)