डेंगू से लड़ने को स्वास्थ्य विभाग सतर्क, अफवाह न फैलाने की अपील – डीएमओ

बड़हलगंज।
बरसात के मौसम में डेंगू और अन्य संचारी रोगों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए जनजागरूकता ही सबसे प्रभावी हथियार है। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को बड़हलगंज में संचारी रोग जागरूकता एवं नियंत्रण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पहुंचे जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) अंगद सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डेंगू से डरने की नहीं, बल्कि समझदारी और सतर्कता से निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बता रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे डेंगू या किसी भी बीमारी को लेकर अफवाह न फैलाएं, बल्कि केवल डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर ही विश्वास करें।
डीएमओ ने डॉक्टरों को भी निर्देशित किया कि वे बिना जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी मरीज को डेंगू पॉजिटिव घोषित न करें, ताकि लोगों में अनावश्यक भय का माहौल न बने। उन्होंने बताया कि डेंगू से बचाव पूरी तरह संभव है, यदि लोग सावधानी बरतें और स्वच्छता बनाए रखें।
अंगद सिंह ने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीज को हमेशा मच्छरदानी में रखा जाए, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना न रहे। मच्छरों से बचाव के लिए घर के अंदर और बाहर मच्छररोधी उपाय अपनाएं। बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह के दवा न लें; केवल आवश्यकता होने पर पैरासिटामोल का प्रयोग किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों को सलाह दी कि घर के आसपास पानी का जमाव बिल्कुल न होने दें, क्योंकि यही डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का प्रमुख स्रोत है। सप्ताह में कम से कम एक बार घर की छतों, गमलों, कूलरों और पानी की टंकियों को साफ करें। साथ ही रुके हुए पानी के स्रोतों और नालियों में एंटीलार्वा रसायन का छिड़काव करें।
डीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही हैं। सर्वे के दौरान संदिग्ध मरीजों की पहचान कर जांच और इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही डेंगू जैसी बीमारियों को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को पंपलेट वितरित कर डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि स्वच्छता को आदत बनाएं, मच्छरों को पनपने न दें और संचारी रोगों के प्रति सतर्क रहें