कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव: राजीव प्रताप रूडी की धमाकेदार जीत, संजीव बालियान को दी मात

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया चुनाव: राजीव प्रताप रूडी की धमाकेदार जीत, संजीव बालियान को दी मात

नई दिल्ली।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए हुए हाई-प्रोफाइल चुनाव के नतीजे मंगलवार देर रात घोषित हुए, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने मुकाबले में अपने ही पार्टी के नेता, पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजेव बालियान को मात दी।

हाई-वोल्टेज मुकाबला
इस चुनाव में 700 से अधिक सदस्यों ने मतदान किया। राजनीतिक गलियारों में इस चुनाव की चर्चा लंबे समय से थी, क्योंकि मुकाबला न केवल बीजेपी बनाम बीजेपी के बीच था, बल्कि दो कद्दावर और लोकप्रिय नेताओं की साख दांव पर लगी थी।

दिग्गजों की मौजूदगी से बढ़ा चुनावी तापमान
मतदान प्रक्रिया के दौरान देश की राजनीति के कई बड़े चेहरे क्लब में नज़र आए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई दिग्गज नेताओं ने आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनकी मौजूदगी ने चुनाव को और भी चर्चित बना दिया।

रूडी की लगातार पकड़
राजीव प्रताप रूडी की यह जीत एक बार फिर साबित करती है कि क्लब की राजनीति में उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। पिछले कार्यकाल में भी उन्होंने सचिव पद संभालते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव और गतिविधियों को अंजाम दिया था, जिससे सदस्यों में उनकी लोकप्रियता कायम रही।

राजनीतिक संदेश भी अहम
विशेषज्ञों का मानना है कि यह जीत केवल क्लब की राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बीजेपी के अंदरूनी समीकरणों और ताकत के संकेत भी देती है।