प्रयागराज स्नान से लौटते समय दर्दनाक हादसा: सात ग्रामीणों की मौत, गांव में मातम, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

संवाददाता- देवेंद्र मौर्य,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
प्रयागराज से स्नान करके लौट रहे खजनी तहसील के बांसगांव थाना क्षेत्र के हरदी चक गांव के सात श्रद्धालुओं की दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे पूरे गांव और क्षेत्र में कोहराम मच गया। गाजीपुर में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोपहर 3 बजे मृतकों के शव गांव पहुंचे, तो माहौल गमगीन हो गया। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं।
गांववालों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रयागराज में घोषित सहायता राशि नहीं दी जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में गांव में शोक की लहर के बीच न्याय और मुआवजे की मांग बुलंद होती रही।