पवहारी महाराज नगर में मिलेगा राहत का जल – 40 लाख से बनेगा आधुनिक पंप हाउस, खत्म होगी पेयजल की किल्लत

पवहारी महाराज नगर में मिलेगा राहत का जल – 40 लाख से बनेगा आधुनिक पंप हाउस, खत्म होगी पेयजल की किल्लत

बड़हलगंज, गोरखपुर।

नगर की वर्षों पुरानी समस्या अब समाधान की ओर बढ़ चली है। पवहारी महाराज नगर सहित आसपास के कई मोहल्लों में जल संकट की समस्या दूर करने के लिए बुधवार को भव्य भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के बीच पंप हाउस निर्माण की नींव रखी गई। करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पंप हाउस न केवल पवहारी महाराज नगर, बल्कि साईं टोला, पक्के घाट, तिवारीपुर और पुरानी हनुमानगढ़ी जैसे वार्डों के लोगों को भी जल संकट से राहत दिलाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन प्रीति उमर ने अपने करकमलों से शिलान्यास कर कहा कि—“नगर का विकास हमारी प्राथमिकता है। जिस तरह आज यह पंप हाउस की योजना धरातल पर उतरी है, जल्द ही लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा। अब हर घर में पाइपलाइन के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंचेगा और लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।”

चेयरमैन प्रतिनिधि *महेश उमर* ने भी नगरवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, “जल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। यह पंप हाउस उसी संकल्प का परिणाम है।”

इस मौके पर स्थानीय सभासद रवि साहनी सहित नगर के विभिन्न वार्डों से आए जनप्रतिनिधि और लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों और गणमान्य नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पंप हाउस का निर्माण वास्तव में नगर के विकास की एक बड़ी कड़ी साबित होगा।

भूमि पूजन के दौरान ईओ राम समुख, सभासद राकेश राय, ऋषि चंद, दीपक शर्मा, दुर्गेश मिश्रा, श्रीनिवास सोनी, राजू गुप्ता, संतोष जायसवाल, अमरनाथ उमर, रमेश शाही, अरविंद सिंह, मदनलाल सोनी, आशीष सिंह, अतुल शाही, अनूप जायसवाल, अजीत राव, धीरेन्द्र तिवारी, सुरेश उमर, कृष्णा गुप्ता, सोनू श्रीवास्तव, हरिकेश यादव सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

जनता को उम्मीद – अब हर घर तक पहुंचेगा स्वच्छ जल

स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस पंप हाउस के बन जाने से न केवल गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत खत्म होगी, बल्कि नगर की पेयजल व्यवस्था को भी एक नई मजबूती मिलेगी।

लोगों के चेहरे पर अब उम्मीद की नई किरण दिखाई दे रही है। नगरवासियों का कहना है कि विकास की यह गूंज आने वाले समय में नगर को एक नए आयाम तक ले जाएगी।

---

 यह खबर अपने आप में नगरवासियों के लिए खुशखबरी है—जहाँ पानी जैसी जीवन की सबसे अहम जरूरत अब हर घर तक पहुंचेगी।