10,000 हजार इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष उरूवा बाजार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 18/2021 धारा 436 भादवि से संबधित इनामिया अभियुक्त दीपक यादव पुत्र स्व0 श्रीराम यादव निवासी ग्राम जगरनाथपुर उर्फ जगनयापुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी का मायके में रहने की बात को लेकर दिनांक 24.02.2021 को अपने ससुराल जाकर घर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया गया था । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।