बच्चों में मारपीट बीच बचाव करने गये अधेड़ की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बच्चों में मारपीट बीच बचाव करने गये अधेड़ की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • तीन नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ पड़ी तहरीर

     गगहा थाना क्षेत्र के पशपुरवा निवासी मृतक वृजेश का लड़का नितिन गगहा के एक इण्टर कालेज में दसवीं का छात्र है शनिवार को दोपहर स्कूल में कुछ छात्रों से विवाद हो गया आरोपित छात्रों ने गेट से बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी जैसे ही नितिन अपने दोस्तों के साथ बाहर आया मनबढ़ छात्रों ने हमला बोल दिया लेकिन परिजन बच्चों के विवाद को हल्के में लिया और इसकी कोई सुचना गगहा थाने पर नही दी पुनः शनिवार की रात करीब आठ बजे शुभम व शिवम पुत्र दिनेश चौराहे से घर जा रहे थे तभी पहले से लाठी डंडों से लैश आरोपित युवक जूनियर हाईस्कूल परिसर में छिपे हुए थे जैसे ही शुभम व शिवम स्कूल के सामने पहुंचे उनको पकड़ कर मारने पीटने लगे तभी शिवम मौका पाकर चौराहे पर थोड़ी ही दूर पर स्थित अपने घर जाकर अपने बाबा चन्द्रभान व चाचा वृजेश से बताया कि शुभम को लोग स्कूल के अन्दर मारपीट रहें हैं।बीच बचाव करने चाचा वृजेश पहले पहुंच गया बुजुर्ग पिता चन्द्रभान वहां पहुंचे तो स्कूल के प्रांगण में 42 वर्षीय वृजेश अचेत पड़ा हुआ था आरोपित युवक फरार हो गए थे। परिजन उन्हें लेकर प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुनः परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गये वहां भी डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया परिजनों ने इसकी सुचना 112 नं पर दी  सुचना मिलते ही थाना प्रभारी गगहा दीपक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक वृजेश के पिता चन्द्रभान ने तीन नामजद व 6 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। मृतक की दो पुत्री व एक पुत्र है।