गौरव सम्मान समारोह: 150 प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, बड़हलगंज की धरती बनी उपलब्धियों की साक्षी

गौरव सम्मान समारोह: 150 प्रतिभाओं का भव्य सम्मान, बड़हलगंज की धरती बनी उपलब्धियों की साक्षी

मानव शिक्षा सेवा संस्थान व पार्वती फिल्म प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त प्रयास से ऐतिहासिक आयोजन

रिपोर्ट: चंद्र प्रकाश मौर्य | जिला संवाददाता

बड़हलगंज (वि.), गोरखपुर
संस्कार, संस्कृति और सफलता की त्रिवेणी बना बड़हलगंज का गौरव सम्मान समारोह, जहां मानव शिक्षा सेवा संस्थान एवं पार्वती फिल्म प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में 150 से अधिक प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल बड़हलगंज के लिए ऐतिहासिक रहा, बल्कि पूरे पूर्वांचल में सराहना का केंद्र बन गया।

सम्मान की छांव में खिले 150 सितारे

कार्यक्रम में शिक्षा, कला, साहित्य, संगीत, खेल और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभागियों को मंच पर बुलाकर भव्य सम्मान दिया गया।
मेधावी छात्रा अन्या जायसवाल, कवि मिल्लत गोरखपुरी, आसिया गोरखपुरी, कलाकार बनमाली शर्मा, गायक पीएन शर्मा, आयत सरफराज, सीमा गुप्ता और सिम्पी प्रजापति जैसी शख्सियतें समारोह की शोभा बनीं।

मंच पर उमड़ा संत और संस्कृति का संगम

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे महामंडलेश्वर नंद गिरी जी महाराज एवं किन्नर अखाड़ा की कनकेश्वरी नंद गिरी, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को आध्यात्मिक आभा से भर दिया।
विशिष्ट अतिथियों में पीएन शर्मा, सोनी सिंह राजपूत, दशरथ गद्दी के बृजमोहन दास, जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता और भाजपा नेता पूनम गुप्ता मौजूद रहे। सभी ने प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा देने की बात कही।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी वाहवाही

संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
पार्श्व गायक पीएन शर्मा, गायिका गुंजनलता और अरुण संगम की प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कार्यक्रम को चरम पर पहुंचाया।

आयोजन के सूत्रधार बोले – “यह सिर्फ शुरुआत है”

आयोजक आलोक गुप्ता और मुराली भाई ने कहा,

“गौरव सम्मान समारोह बड़हलगंज की प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास है। यह केवल सम्मान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाला संदेश है। भविष्य में इसे और भव्य रूप में दोहराया जाएगा।”

आभार और उपस्थित गणमान्यजन

धराधाम इंटरनेशनल के निदेशक शिरोमणि सौरभ पांडेय ने सभी सम्मानित प्रतिभाओं, अतिथियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि

“बड़हलगंज का यह आयोजन केवल नगर ही नहीं, पूरे क्षेत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है।”

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश उमर, गुरुकुल शिक्षण संस्थान के प्रबंधक विपिन शाही, डॉ. रमेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


  • एक नजर में गौरव सम्मान समारोह:
     150 प्रतिभाओं का सम्मान
     शिक्षा, कला, साहित्य, संगीत, खेल और समाजसेवा के क्षेत्र की झलक
     संतों की गरिमामयी उपस्थिति
     पारंपरिक संस्कृति और आधुनिक प्रस्तुति का अद्भुत संगम

गौरव सम्मान समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों की मिट्टी में भी बड़े सपने पलते हैं, बस जरूरत है उन्हें पहचानने और सम्मान देने की। बड़हलगंज की यह पहल आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए नई प्रेरणा बनकर उभरेगी।