कोतवाली बड़हलगंज कस्बे में एक दर्जी पर चाकुओं से जानलेवा हमला

क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर, कैमरा मैन कौस्तुभ तिवारी,उत्तर प्रदेश
पीड़ित व्यक्ति को पेट और कंधे पर गंभीर चोट, जिला अस्पताल रेफर
जनपद गोरखपुर के दक्षिणांचल थाना क्षेत्र बड़हलगंज कस्बे में एक दर्जी को चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। घायल व्यक्ति की पहचान शकील अहमद पुत्र वकील जो लालगंज कसाब टोले के निवासी हैं।
यह घटना शुक्रवार रात लगभग आठ बजे का बताया जा रहा है शकील अहमद अपनी सिलाई की दुकान बन्द कर घर को निकल रहे थे। तभी मुहल्ला कांगोघाट के समीप पंडितपुरा निवासी एक व्यक्ति ने नशे की हालात में उनपर हमला कर दिया। आरोपी ने घायल व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों तथा परिजनों ने घायल व्यक्ति को तत्काल बड़हलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस के निगरानी में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति के बेटे दानिश ने बड़हलगंज थाने में लिखित तहरीर देते हुए सोहराब पुत्र हमजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिल चुकी है, आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उक्त आरोपी को पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई करेगी।