नगर की जनप्रिय चेयरमैन प्रीति उमर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, कर्मचारियों ने की दीर्घायु की कामना

नगर की जनप्रिय चेयरमैन प्रीति उमर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, कर्मचारियों ने की दीर्घायु की कामना

नगर पंचायत बड़हलगंज कार्यालय में उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब, केक काटकर सबके साथ मनाया खुशियों का पल

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा

बड़हलगंज (गोरखपुर)। नगर पंचायत बड़हलगंज की जनप्रिय चेयरमैन प्रीति उमर का जन्मदिन गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय स्थित विश्वनाथ उमर सभागार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारियों, भाजपा पदाधिकारियों, सभासदों और गणमान्य नागरिकों ने मिलकर चेयरमैन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उनके दीर्घायु एवं सफल जनसेवा जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रीति उमर ने अपने पति व चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ मिलकर केक काटा और इस शुभ अवसर की खुशी सबके साथ साझा की। पूरे सभागार में “हैप्पी बर्थडे टू यू प्रीति मैम” के स्वर गूंज उठे। इस दौरान हर्ष और उमंग का माहौल ऐसा था मानो पूरा नगर परिवार एकजुट होकर अपनी जनसेविका का सम्मान कर रहा हो।

चेयरमैन प्रीति उमर ने इस अवसर पर कहा — “यह प्यार और सम्मान मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है। नगर की सेवा मेरा संकल्प है और आपके सहयोग से बड़हलगंज को और बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य रहेगा।”

कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री स्वतन्त्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र, ईओ राम समुख, जेई पवन यादव, सभासद राकेश राय, सुनील यादव, सूरज सोनकर, रामदास, दीपक गौड़, दीपक शर्मा, संतोष जायसवाल, पुरुषोत्तम जायसवाल, डॉ. बाके बिहारी मिश्र, अष्टभुजा सिंह सहित बड़ी संख्या में नगर पंचायत कर्मी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने कहा कि चेयरमैन प्रीति उमर के नेतृत्व में नगर पंचायत ने स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों में नई ऊंचाइयाँ हासिल की हैं। उनकी मिलनसार और सहज व्यक्तित्व ने कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार किया है।

इस अवसर पर नगर पंचायत परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ, मिठाई और शुभकामना कार्ड भेंट कर चेयरमैन का सम्मान किया गया। अंत में सभागार में “जय बड़हलगंज, जय नगर परिवार” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सच कहा जाए तो चेयरमैन प्रीति उमर का जन्मदिन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जनता के प्रति समर्पण और सेवा भावना का उत्सव बन गया। बड़हलगंज नगर में यह दिन लंबे समय तक याद किया जाएगा।