तमंचा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, तमंचे के साथ युवक की विडियो हुई थी वायरल

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के एक युवक का शादी समारोह में एक तमंचे के साथ बनाई गयी रील खूब वायरल हो रही थी, पुलिस ने विडियो के आधार पर युवक की तलाश में लगी थी तभी गगहा थाना क्षेत्र के राउतपार -असवनपार मार्ग पर श्रीराम पुर मोड़ के पास रात्रि करीब 11.30 बजे दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर दोनों युवकों को पकड़ लिया तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा 12 बोर व दो जिंदा कारतूस जेब से मिली। पुछताछ में एक युवक ने अपना नाम विवेक पुत्र चन्द्केश प्रसाद व परमजीत पुत्र राम बदन निवासीगण सहुआकोल गगहा बताया। पुलिस दोनों युवकों को थाने लायी जहां चौंकी इंचार्ज असवनपार दयाशंकर यादव की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 9/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया।